देश भक्ति कविताएँ - आजाद हिन्द फौज, आई एन ए - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

बोस है तो जोश है
जोश में ही बोस है
अंदर बहार जिधर देखो
बोस ही बोस है।
घर घर में एक ही नारा है
नेताजी सबसे प्यारा है
नेताजी से प्यार करो
फिरंगियों पे वार करो
मिट्टी का कर्ज चुकाना है
सोते को जगाना है
फूलो में खुस्बू लाना है
आजाद हिन्द में फौज में जाना है
हवाओ से पूछा, फिजाओ से पूछा
सबने बताया एक ही नांम - नेताजी है
नेताजी है सबकी आन
नेताजी है सबकी पहचान
सबको यही बतलाना हैं
आजाद हिन्द फौज ही अपनाना है
और कही न जाना है
आजाद हिन्द फौज ही अपनाना है

जन जन के जुबा पे एक ही बात
नेताजी जिंदाबाद
नेताजी को लाना है
हिंदुस्तान बनाना है
तुम शान हो
तुम भारत की जान हो
मांगकर खून
तुमने भर दी तान
बज उठा बिगुल आजादी का
तुम बने हो आन
हर पल तुम बढ़ते रहे
साहस का पळाला भरते रहे
तुम हो नेता वीर सुभाष
भरते रहे सबमे विस्वास
कहा थे तुम, मांगते रहे खून
भरते रहे हममे जूनून
पथ पर आजादी के बढ़ते रहे
हमेशा सीना तान चलते रहे
Nice poem and need to more improvement. Long time no poems.
ReplyDeleteWe are here from AirPets Relocation Services to help you with all of your queries related to Pet Shipping. Visit AirPets | International Pet Transport | Domestic Pet Transport | Pet Travel